रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक नौ फरवरी शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र के कार्यक्रमों की भी मंजूरी ली जाएगी. बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने सूचना जारी कर दी है.
बजट सत्र के मद्देनजर स्पीकर नौ फरवरी को करेंगे बैठक
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस सत्र के सफल संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने गुरुवार को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलायी. इस बैठक में सत्र को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा होगी.
25 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में 17 कार्य दिवस होंगे
आगामी 25 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में 17 कार्य दिवस होंगे. तीन मार्च को राज्य का बजट वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव पेश करेंगे. राज्यपाल डॉ. रमेश बैस ने बजट सत्र आहूत करने की अनुमति दे दी है. विधानसभा के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा इसके बाद शोक प्रस्ताव इत्यादि होगा