रांचीः राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का प्रकोप से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के कई इलाकों में सुबह कोहरे और धुंध के कारण लोग घरों में ही दुबके नजर आ रहे है इधर राज्य के मौसम को लेकर विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों तक राज्यभर में ठंड का कहर और बढ़ सकता है. हालांकि विभाग ने यह जानकारी भी दी है कि अगले दो दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा का नजारा दिखेगा. हालांकि अगले दो दिनों के बीच रात के तामपान में कोई बड़े बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि इसके बाद अगले 2 दिनों में धीरे-धीरे मौसम के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
जानें, रांची में अगले 5 दिनों का तापमान
विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक राजधानी रांची समेत आस-पास के इलाकों (जिलों) में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस होने की खबर है. इस दौरान ग्रामीण इलाकों के न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज हो सकती है इस बीच सुबह होते ही कोहरे या धुंध का नजारा दिखेगा. हालांकि बाद में आसमान साफ हो जाएगा.
जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण
राज्यभर में भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जिला प्रशासन जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर रही है साथ ही चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर रही है ताकि कुछ हद कर लोगों को इस ठंड से आराम मिल सकें.