रांचीः IAS अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है. ईडी कोर्ट में पेशी से पहले पूजा सिंघल की मेडिकल जांच करवाई गई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पूजा सिंघल का मेडिकल चेकअप किया. जांच के उपरांत डॉक्टरों ने बताया कि पूजा सिंघल कि स्थिति सामान्य है.
गौरतलब है कि पूजा सिंघल को 5 दिनों के लिए ईडी ने रिमांड पर लिया था. इस दौरान उनसे पूछताछ की गई. चुंकि रिमांड की अवधि खत्म हो चुकी है, ऐसे में उन्हें कोर्ट में पेश करना था. वहीं दूसरी तरफ साहिबगंज के डीएमओ विभूति से ईडी की टीम लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. बुधवार को भी साहिबगंज डीएमओ ईडी दफ्तर पहुंचे जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है