रांची: हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक खत्म,17 प्रस्तावों पर लगी मुहर. मोटरयान निरीक्षकों के 25 पदों के सृजन की स्वीकृति. चांडिल अनुमंडल न्यायालय के गठन की स्वीकृति. झारखंड औद्योगिक एवं निवेश एवं प्रोत्साहन नीति 2016 में संशोधन की स्वीकृति. झारखंड वित्त नियम के 235क के संशोधन की स्वीकृति. खूंटी के कर्रा जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए जमीन स्वीकृत.