Joharlive Team

रांची। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार पूरी तरह सतर्क है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी रेस हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स पहुंचे, जहां वो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना की लड़ाई लड़ रहे तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य कर्मी मानवता की सेवा करते हुए अपना फर्ज निभा रहे हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं। उन्होंने बैठक कर ताजा हालात की जानकारी ली।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह, रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप सहित स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंत्री समूह की उप समिति की बैठक नेपाल हॉउस में करेंगे। फिलहाल कोरोना में संसाधनों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ले रहे हैं।

Share.
Exit mobile version