रांची। रातू थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि पांच लाख रुपये के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। सारे पैसे पांच-पांच सौ के बण्डल में थे। और ऐसे कुल 17 बंडल थे। गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम मो शोहराब ने पूछताछ में बताया कि नकली पैसे से खूंटी से लेकर आ रहे व्यक्ति से अफीम खरीदने पहुंचा था।
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वो दस केजी अफीम खरीने के लिए चतरा से नकली नोटों के बंडल लेकर पहुंचा था। बता दें कि रातू थाना क्षेत्र के फन कैसल पार्क के पास प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय के नेतृत्व में बीती रात को पुलिस को सफलता मिली है। नकली नोट के गिरोह में रांची, खूंटी, चतरा, हजारीबाग सहित अन्य जिले के अपराधियों का हाथ बताया जा रहा है।