Joharlive Team
रांची। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के समस्त नागरिकों से कोरोना महामारी के कारण उतपन्न हुई गंभीर परिस्थितियों में घर से ना निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोक हित में राज्य सरकार ने भारत सरकार के डायरेक्शन के अनुसार आॅफिस भी खोले हैं, उन आॅफिस में सरकार के निर्देश के अनुरूप ही लोग आएं।
राज्यपाल ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सर्वत्र पालन हो, साथ ही कार्यालय के नाम पर लोग बेवजह घर से ना निकलें। उन्होंने कहा कि जितना घर के अंदर रहेंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे। राज्यपाल ने कहा कि वायरस जाति-धर्म, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, नहीं देखता, इसलिए सभी को आपसी एकता और भाईचारे की भावना से संकल्पित होकर काम करना चाहिए। ऐसे में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना चाहिए, साथ ही साबुन या सेनेटाइजर का प्रयोग कर हाथों को स्वच्छ रखना चाहिए।
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा में लगे हैं, उनका सम्मान और सहयोग करना चाहिए। पैरामेडिकल, सफाई कर्मी सब का सम्मान किया जाना चाहिए। उनके अलावा पुलिसकर्मी और अन्य लोग जो चुनौतियों के बीच सेवा में लगे हैं उनके सम्मान का भी ख्याल रखना चाहिए। सब्जी मंडी और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर लोगों को बाजार निकलना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में जो कोई भी आए उसे तुरंत खुद के बारे में सूचित करना चाहिए, उन्हें छिपाना नहीं चाहिए, ताकि अन्य लोगों की रक्षा हो सके और संकट को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि संयम, धैर्य और आत्मविश्वास से ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है।