रांची: पथ निर्माण विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग झारखण्ड सरकार के द्वारा योगदा सत्संग आश्रम-बहुबाजार-कांटा टोली-शांतिनगर कोकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया. फ्लाईओवर के चालू हो जाने से योगदा सत्संग आश्रम, बहु बाजार, कांटा टोली जाम में कमी आएगी. वहीं रांची स्टेशन से बूटी मोड़ जाने वाले जाम में नहीं फंसेंगे. बता दें कि शहर का यह फ्लाईओवर सिरम टोली फ्लाई ओवर से जल्द ही कनेक्ट हो जाएगा. इसके बाद एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। उ‌द्घाटन की जाने वाली 4 योजनाओं की कुल लागत 792.10 करोड़ रुपए है. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने रांची परियोजना (लम्बाई-2240 मी) सहजानन्द चौक-जज कॉलोनी फ्लाईओवर, सिरमटोली-कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर, बिरसा चौक-धुर्वा गोल चक्कर 4 लेन पथ के अलावा मटकुरिया फ्लाईओवर एवं कांको चौक-विनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग 8-लेन पथ, धनबाद सहित कुल 31 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास की जाने वाली 27 योजनाओं की कुल लागत 2471.90 करोड़ रुपए है. सभी परियोजना की लागत कुल लागत 3264.00 करोड़ रुपए है.
एंट्री और एग्जिट रैंप प्रस्तावित
योगदा सत्संग आश्रम, बहुबाजार से शांतिनगर कोकर तक राज्य में सेगमेंटल बॉक्स गर्डर प्रणाली से निर्मित फ्लाईओवर की लागत 224.94 करोड़ है. राज्य निधि से सेगमेंटल बॉक्स गर्डर प्रणाली से निर्मित पहला फ्लाईओभर जिसकी चौड़ाई 16.6 मीटर है. फ्लाईओभर 43 स्पैन है. जल्द ही लालपुर और नामकुम की ओर जाने हेतु मुख्य फ्लाईओभर से उतरने के लिए एग्जिट रैंप बनाया जाएगा. वहीं लालपुर और नामकुम की ओर से बहुबाजार की ओर जाने वाले वाहनों को मुख्य फ्लाईओभर में चढ़ने हेतु एंट्री रैंप की सुविधा की व्यवस्था का प्रस्ताव है.

64 दुकानें खुलेंगी फ्लाईओवर के नीचे
फ्लाईओवर के एप्रोच रेम्प के नीचे अवस्थित बहुबाजार की ओर कुल 32 दुकानें और शांतिनगर की ओर कुल 32 दुकानें है. ऐसे में 64 दुकानों का निर्माण होगा. वहीं पर्यावरण के दृष्टिकोण से फ्लाईओवर के नीचे अवस्थित मेडियन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा के साथ हरे-भरे घास एवं फ्लाईओवर के मेडियन में पौधे लगाए गए हैं.
ये रहे मौजूद
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सीपी सिंह, राजेश कच्छप, सांसद महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन मौजूद रहे.

Share.
Exit mobile version