रांची। रांची के जगरनाथपुर थाना पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में राजू रंजन सिंह, ओमप्रकाश लोहरा, मनीष राय उर्फ आकाश राय और उपेंद्र महली शामिल हैं। इनके पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, चार गोली, एक खोखा, एक बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बाद झोपड़ी स्थित उपेंद्र महली के घर के पास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मौजूद हैं। जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी जगरनाथपुर अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने उपेंद्र महली के घर के पास छापेमारी कर अवैध हथियार गोली के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि राजू रंजन सिंह उर्फ हैप्पी सिंह और ओम प्रकाश लोहरा द्वारा पूर्व में हटिया के एक व्यक्ति से हथियार का भय दिखाकर रंगदारी की मांग की गई थी। दोनों अपराधियों का की तलाश पूर्व से पुलिस को थी। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में राजू रंजन के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में दो मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा ओमप्रकाश लोहरा के खिलाफ जगरनाथपुर और धुर्वा थाने में कुल चार मामले दर्ज हैं।