आदेश के खिलाफ दुकानदारों ने बंद की दुकानें
रांची : डोरंडा एजी मोड़ के पास से फुटपाथ दुकानों को हटाया जाएगा। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। जिसको लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। दुकानों को हाटाए जाने के आदेश के खिलाफ मंगलवार को आक्रोशित दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है। दुकानदारों का कहना है की वो आन्दोलन का रास्ता भी अख्तियार कर सकते हैं। फुटपाथ से दुकानदारों को हटाये जाने के आदेश के बाद से 250 से ज्यादा दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है।
क्या कहता है कानून?
जबकि फुटपाथ दुकानदार और ठेला खोमचा वालों के सुविधा के लिये एक कानून भी बनाया गया है। जिसे पथ विक्रेता आजीविका सुरक्षा विनियमन अधिनियम 2014 का नाम दिया गया है। इसके तहत फुटपाथ दुकानदारों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जगह-जगह वेंडिंग मार्केट का निर्माण स्थानीय प्रशासन और नगर निगम को करना है। ताकि व्यवस्थित रूप से दुकानदार अपनी दुकानदारी चला सकें। हालांकि कुछ कुछ जगहों पर ऐसे वेंडिंग मार्केट बनाये गये हैं, लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहे हैं।