रांची। रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने रांची जिले में पदस्थापित पांच इंस्पेक्टर का तबादला किया है। ममता कुमारी को चुटिया थाना का प्रभारी बनाया गया है जबकि लक्ष्मीकांत को डोरंडा थाना का प्रभारी बनाया गया है। मधुसूदन मोदक को डेली मार्केट का थाना प्रभारी, आभास कुमार को कांके का थाना प्रभारी और इम्तियाज अहसन को जगन्नाथपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिस पदाधिकारी अविलंब योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है।