JoharLive Team
रांची। राजधानी में धनतेरस के मौके पर जमकर खरदारी हुई। बाजार के जानकारों के मुताबिक इस अकेले दिन राज्य भर में लगभग 500 करोड़ के व्यापार के अनुमान का अंदाजा लगाया जा रहा है। सबसे ज्यादा बिक्री कार, दोपहिया वाहन, सोने-चांदी के गहने, कन्जयूमर व होम एप्लांएसेज बर्तन, इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रानिक उत्पाद व इस जैसे खुदरा उत्पादों का हुआ। सोमवार सुबह से ही बाजारों में रौनक थी व सबसे ज्यादा भीड़ शो-रूम्स में गाड़ियों की डिलीवरी लेने वाले लोगों की रही। इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, फोन, कार, बाइक्स, सोना-चांदी, बर्तन बाजार देर रात तक गुलजार रहे। इन दुकानों और शोरूम में धनतेरस के लिए ग्राहकों को लुभावने ऑफर पेश किए गए।
- 500 कारों व 1 हजार से ज्यादा दोपहिया वाहन बिके
इस दिन अकेले मारूती के अधिकृत डीलर प्रेमसंस ने छोटी बड़ी कुल 100 से ज्यादा गाड़ियों की डीलीवरी दी। इसके प्रिमियम क्लास डीलर नेक्सा में एस क्रास, बलेनो में दो दर्जन गाड़ियों की डिलीवरी कस्टमर्स को दी गयी। कुछ ऐसा ही हाल अन्य डीलरों के यहां भी देखने का मिला। अनुमान के मुताबिक राजधानी में विभिन दोपहिया डीलरों ने धनतेरस के मौके पर पुरानी बुकिंग के साथ लगभग 500 गाड़ियों की चाबियां सौंपी। इसके अलावा बड़ी संख्या में कॉमर्सियल वाहनों बेचे गए।
- कन्ज्यूमर व होम एपलांऐंसेज की रही धूम
वाहन के बाद सबसे ज्यादा बिक्री कन्ज्यूमर व होम एप्लांऐंसेज बाजार में देखने को मिला। फोर के टीवी, कम बिजी खपत करने वाला फ्रीज, वासिंग मशीन, गैस चूल्हा, चिमनी की डिमांड सबसे ज्यादा रही। राजधानी के भारत इलेक्ट्रानिक्स, सनूजा व कमालिया एंड संस में दिन भर सामानों की डिलीवरी दी गयी। इसके लिए इन डीलरों ने अपने यहां खास इंतजाम कर रखे थे। अलग से सेल्स काउंटर खोले गए थे।
भगवन गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा और झाड़ू घर ले गए खरीददार
विधी-विधान से पूजा करने वाले खरीददारों ने भगवन गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा व फूल व नारियल झाड़ू अपने घर ले गए। इस दौरान मिट्टी के दीए और खिलौने भी लोगों ने खरीदा। लोगों की अच्छी-खासी भीड़ भी बाजार में देखने को मिला।
- कहीं मेकिंग चार्ज फ्री तो कहीं बहरी डिस्काउंट
इस बार हाल के दिनों में सर्राफा बाजार में सोना सर्वाधिक निचले पायदान (24800) पर है। लिहाजा सबसे ज्यादा रौनक इसी बाजार में देखने को मिला। राजधानी के पीपी ज्वेलर्स, तनिष्क जैसे कुछ बड़े ज्वैलर्स स्टोन व डायमंड ज्वैलरी पर 10 से 20 प्रतिशत छूट दे रहे थे। जबकि हीरा-पन्ना कसौटी, गायत्री, आनंद, अलंकार जैसे कुछ बड़े ज्वैलरी शॉप मंकिंग चार्ज व ज्यादा खरीदारी पर छूट जैसे ऑफर अपने खरीदारों को उपलब्ध कराया। इसके लिए देर रात से ही सभी दुकानदार धनतेरस को लेकर अपने यहां तैयारियां कर रखी थी।