रांचीः देवी मंडप के पास फल खरीद रही एक बुजुर्ग महिला से सरेआम अपराधी सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. महिला रीना देवी, देवी मंडप के पास फल खरीद रही थी उसी दौरान अपराधियों ने इस छिनतई की वारदात को अंजाम दिया.
65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रीना देवी ने बताया कि वह मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही थी. देवी मंडप के पास लगने वाले फलों के ठेले से वे अक्सर फल खरीदा करती थी, रविवार की सुबह भी वह एक ठेले से फल खरीदने लगी. फल को लेकर वह दुकानदार से बात ही कर रही थी कि तभी उनके पास खड़ा एक युवक हरकत में आया और उनके गले से सोने की चेन झपट ली, महिला जब छिनतई का विरोध कर लगी तब उसने चाकू निकाल उन्हें डरा दिया और फिर बड़ा तालाब वाले रास्ते की तरफ फरार हो गया.
बुजुर्ग महिला रीना देवी ने रोते रोते बताया कि जिस जगह उनके साथ अपराधियों ने सोने की चेन छीनी उस दौरान वहां मंदिर से लेकर सड़क तक 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की, जबकि वो चिल्लाती रही की उनके सोने की चेन छीन कर भाग रहा है, वो देखो वो देखो, कोई तो पकड़ो. अपराधी भीड़ में होने के बावजूद भाग गया.
बुजुर्ग महिला ने छिनतई की वारदात की खबर अपने परिवार वालों को दी जिसके बाद वे अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंची और अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. वहीं पुलिस की टीम देवी मंडप के पास लगने वाले ठेले और दूसरे दुकानदारों से पूछताछ कर अपराधी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. मौके पर कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. उन्हें भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधी की पहचान हो सके.