रांची। जेल में बंद पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ईडी ने कोर्ट के आदेश के बाद आलोक रंजन से एक दिन पूछताछ की।
इस पूछताछ में आलोक रंजन ने कई अहम खुलासे किये हैं। शुक्रवार सुबह ईडी की टीम उसे लेकर पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके मिश्रा के समक्ष पहुंची, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार भेज दिया गया। इससे पहले ईडी ने उसका मेडिकल कराया।
ईडी ने गत मंगलवार देर शाम उसे गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने बीते 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था।