रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को कैश कांड मामले में पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया है. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सेल कोंगारी को आधिकारिक तौर पर समन दिया गया है. इरफान को 13 जनवरी, राजेश को 16 जनवरी और कोंगारी को 17 जनवरी को पेश होने को कहा गया है.
ईडी (ED) ने मनी लांड्रिंग की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी
उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई, 2022 को हावड़ा में तीनों विधायकों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से पुलिस ने 48 लाख रुपये बरामद किये थे. ईडी (ED) ने नौ नवंबर, 2022 को विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में मनी लांड्रिंग की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें कांग्रेस के तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
अनूप सिंह के बयान पर जीरो एफआईआर दर्ज हुई थी
दरअसल 30 जुलाई को कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर 31 जुलाई को दर्ज किया गया था. जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था.
ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की
इसके बाद इस मामले में कोलकाता पुलिस की सीआईडी मामले की जांच कर रही थी. ईडी (ED) ने इस मामले में 9 नवंबर को ईसीआईआर दर्ज कर मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की है. जांच के क्रम में अनूप सिंह से ईडी को पूछताछ करनी है. इसी वजह से एजेंसी ने समन भेज कर 24 दिसम्बर को अनूप को ईडी दफ्तर बुलाया था ताकि मामले में अनूप का पक्ष एजेंसी के सामने आ सके.