रांचीः प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ठिकाने सहित झारखंड के अलग-अलग 11 स्थानों पर ईडी छापेमारी कर रही है. बुधवार को ईडी की टीम ने रांची के अरगोड़ा चौक के पास वसुंधरा एनक्लेव में प्रेम प्रकाश के दफ्तर में दबिश दी. टीम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ साथ है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध खनन से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में टीम प्रेम प्रकाश के दफ्तर भी पहुंची है. सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ भी साथ है. माना जा रहा है मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर यह छापामारी की जा रही है.
इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण की जांच कर रही ईडी की टीम ने मई 2022 में प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी. ईडी ने बीते दो साल में प्रेम प्रकाश ने कहां-कहां से कमाई की, इसकी हिस्सेदारी किसे किसे दी, इस पर पूछताछ की थी.
प्रेम प्रकाश झारखंड में सत्ता के गलियारे के चर्चित नाम हैं. ये सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से जाने जाते हैं. बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश मिड डे मील के लिए अंडे की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद उनकी करीबी कई आईएएस अधिकारियों से हो गई. वर्तमान सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग कराने वाले बड़े चेहरे के तौर पर प्रेम प्रकाश की पहचान है. कहा तो यहां तक जाता है कि सरकार की तरफ से होने वाले हर ट्रांसफर पोस्टिंग में उनकी सहमति होती है, बिना उनकी सहमति के कोई भी तबादला नहीं हो सकता है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेम प्रकाश को लेकर कुछ दिन पहले कई ट्वीट किए थे.