रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता में हुई गिरफ्तारी मामले में ईडी की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. ईडी ने दुर्गापुर के कारोबारी सोनू अग्रवाल से पूछताछ की है.
इस मामले में झारखंड के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल से भी पूछताछ हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता राजीव कुमार ने ईडी को बताया है कि सोनू अग्रवाल के कहने पर ही वह अमित अग्रवाल से मिलने कोलकाता गये थे.
उनके लिए कोलकाता की फ्लाइट का टिकट विष्णु अग्रवाल ने मुहैया करवाया था. इस मामले में ईडी ने विष्णु अग्रवाल का मोबाइल डिटेल भी खंगाला है. सूत्रों के मुताबिक सोनू अग्रवाल ने अधिवक्ता राजीव कुमार के बयान को गलत बताया है. राजीव कुमार ने अपनी सफाई में कहा था कि सोनू अग्रवाल ने अमित अग्रवाल के किसी अन्य केस की पैरवी के लिए उनसे संपर्क किया था.
इसलिए वह एक 31 जुलाई को कोलकाता के क्वेस्टा मॉल में अमित अग्रवाल से मिले थे. उसी दौरान जबरन उनकी गाड़ी में 50 लाख रु रखकर कोलकाता पुलिस से गिरफ्तार करवाया गया था. हालांकि सोनू अग्रवाल ने इसे बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि शेल कंपनियों से जुड़े मामले को लेकर ही अधिवक्ता राजीव कुमार ने अमित अग्रवाल पर दबाव बनाया था. उन्होंने कहा कि अमित अग्रवाल के किसी दूसरे केस में पैरवी की बात बेबुनियाद है.
सोनू अग्रवाल स्टील कारोबारी हैं और एनआईए के रडार पर रहे हैं. फिलहाल उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली हुई है. सोनू अग्रवाल पर झारखंड की मगध और आम्रपाली कोल परियोजना में टेरर फंडिंग का आरोप है. इस मामले में एनआईए ने चार्जशीट दायर किया था.