राँची: दवा कारोबारी अश्विनी राजगढ़िया ने दिल्ली में आत्महत्या की कोशिश की।
अश्वनी राजगढ़िया ने ही शहर में मुफ्त एंबुलेंस (जिंदगी ना मिलेगी दुबारा) की भी शुरुआत की थी रिम्स से हजारों लोगों को फ्री में एंबुलेंस की सेवा दे चुका ,समाज सेवी के रूप में भी जाना जाता है।
डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की कोशिश, AIMS दिल्ली में चल रहा है इलाज स्थित गंभीर,राँची से परिजन पहुचे दिल्ली,परिजनों का आरोप फर्जी केस लालपुर में किया गया दर्ज,इस वजह से था डिप्रेशन में लालपुर थाना में अश्विनी राजगढ़िया पर ठगी का आरोप लगा कर दर्ज कराया गया FIR,देबुका नर्सिंग होम के संचालक डॉ सुरेश देबुका ने 40 लाख रुपये की ठगी का आरोप अश्विनी कुमार राजगड़िया पर लगाया था.