रांची: जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर विभाग ने सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) को तैनात किया है. जिससे कि स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं, जिला हॉस्पिटलों में बेहतर व्यवस्था का लाभ मरीजों को मिल सके. अब रांची के डीपीएम रहे समरेश सिंह के खिलाफ विभाग को कई शिकायतें मिली है. जिसमें रांची में पदस्थापित महिला कर्मियों ने डीपीएम पर गंभीर आरोप लगाए है. वहीं प्रताड़ित करने की शिकायत अधिकारियों से की है. इसके बाद मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन ने रीजनल डिप्टी डायरेक्टर दक्षिणी छोटानागपुर को पत्र लिखा है. वहीं उनके रांची में डीपीएम समरेश के कार्यकाल की जांच के आदेश दिए है. बता दें कि 20 नवंबर तक जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.
महिला आयोग से भी शिकायत
विभाग में कार्यरत महिला कर्मियों ने पहले सिविल सर्जन को इसकी शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने डीपीएम समरेश सिंह दावारा प्रताड़ित करने की बात कही थी. साथ ही महिला आयोग में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. यह मामला स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास भी गया था. जिसमें उन्होंने जांच कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए लिखा था.
ये है आरोप
- महिलाओं व आफिस में कार्यरत एससी-एसटी कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करना
- 1.23 करोड़ की संचिका को कई महीनों से दबा कर रखना
- अश्लील भाषा का प्रयोग करना
- महिला कर्मी को वाट्सएप पर अश्लील इशारे करना
- डेटा मैनेजर को प्रताड़ित करने का आरोप
- मोतियाबिंद आपरेशन के बाद भुगतान में देरी का आरोप
- ऊंची दरों पर सामानों की खरीदारी
- निविदा निष्पादन से पूर्व कार्यादेश निर्गत करना