रांची: कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी का योगदान देने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया है. साथ ही पत्र में लिखा है कि सुशील कुमार सौरव को गार्डेनरीच कोलकाता में उपमुख्य अभियंता के पद से स्थानांतरित करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल में वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) के पद पर भेजा गया है. जो यह दर्शाता है कि रेलवे का विभाग कैसे एक लापरवाह अधिकारी को दण्ड देने की बजाय इनाम से नवाज रहा है, जबकि सौरव के उपर कई ट्रेन दुर्घटनाओं का आरोप है.
ये वहीं पदाधिकारी हैं जिनके कार्यकाल में ही 3 अप्रैल 2021 फलकनुमा एक्सप्रेस बेपटरी हुई और तीन ट्रैकमैन जख्मी हो गए थे. 23 फरवरी 2023 को ट्रेन संख्या-38909 माजौ रेलवे होल्ट के पास बेपटरी हुई, जिसमें तीन लोग जख्मी हुए. 19 मार्च 2023 को ट्रेन संख्या 38908 हादसा का शिकार हुआ. इससे भी बड़ा हादसा ओड़िशा के बालासोर में हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों की जाने गई, लेकिन इसकी जांच ठंडे बस्ते में है. जबकि सारी दुघर्टनाएं सुशील कुमार सौरव के कार्य क्षेत्र में हुए है. इतने लापरवाह अधिकारी को रांची मंडल में स्थानांरित करना इस बात का संकेत है कि रांची मंडल में भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि इन पर जांच करवाते हुए अविलंब रांची मंडल से हटाया जाए.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.