रांची: मंगलवार को रांची जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन का एजीएम हुआ. जिसमें रांची जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन का गठन किया गया. इस दौरान पर्यवेक्षक, झारखंड किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रवीण कुमार मौजूद रहे. वहीं नई कमिटी में अध्यक्ष बिनय सिन्हा को बनाया गया है. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष ओवैस अरफ़ात को बनाया गया है. इसके अलावा कमिटी में कई लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है.

इनको मिली जिम्मेदारी:

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

1)विमल अनाद नाग

2)अजय मुकुल टोप्पो

3)मनिंदर कुमार सिंह

4)आलोक रंजन श्रीवास्तव

5) अनंजय कुमार उर्फ रिंकू वर्मा

6)पंकज प्रियदर्शी

7)नौशाद खान

8) मुजीबुदीन

9) कलीम खान

उपाध्यक्ष

1)मनिंदर कुमार सिंह

2) नौशाद खान

3)आलोक रंजन श्रीवास्तव

4) शहजाद क़ुरैशी

5) कलीम खान

6) एमडी मुजीबुद्दीन

7)धनंजय कुमार उर्फ रिंकू वर्मा

महासचिव

1) गुलाम जावेद

संयुक्त सचिव

1) गुलाम गौश क़ुरैशी

2)सुनील कुमार वर्मा

3)धनंजय कुमार

4)मो. सकील

5) लालचंद लोहार

6) संजीव श्रीवास्तव

कोषाध्यक्ष

1) कमल किशोर कच्छप

 कानूनी सलाहकार

1)  प्रिया कुमारी

कार्यकारी सदस्य

1) सिंटू कुमार

2)पूनम सिंह

3)बलमदीना तिग्गा

4) कुमारी प्रिया

5) के.पॉल बाबू

6) एमडी कामेर

7) साकिब ज़िया

8) आफताब आलम

9) अशफर खान

ये भी पढ़ें: व्यवसायिक संगठन की बंद की घोषणा के बाद पुलिस ने कहा भयमुक्त होकर करें काम

Share.
Exit mobile version