रांची: मेन रोड में हुई हिंसक झड़प के बाद रविवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने मेन रोड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया है. इस दौरान उनके साथ आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों को सबूतों के आधार पर चिन्हित उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी जल्द उनको सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा खुद मेन रोड इलाके मे पहुंचे, जहां पर उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम को लेकर सघन जांच की जा रही है.
साथ ही डीजीपी ने इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी होने की भी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पूरे घटना में जो भी लोग शामिल थे, उनमें से कई लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार की गयी है.
इसके साथ ही बाकियों को पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और बाकी एविडेंस के आधार पर जितने भी लोगों को चिन्हित किया गया है, सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.