Joharlive Team
रांची । रांची के मोरहाबादी में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए।
रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में शनिवार को हुई बैठक में समारोह से संबंधित तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टाॅयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पथ निर्माण प्रमंडल को मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मत एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को गैलरी निर्माण, आयोजन स्थल पर बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बाॅक्स के लिए टाॅवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात को मोरहाबादी मैदान में वाहनों की पार्किंग, संपर्क मार्गों में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति एवं ट्रैफिक रूट बनाकर समाचार पत्रों में प्रकाशन सुनिश्चित करने और झांकियों के लिए ट्रेलर या बड़े वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम बनाने को कहा है।
उपायुक्त ने नगर निगम के पदाधिकारी को शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई कराने के साथ ही आयोजन स्थल मोरहाबादी मैदान तथा मैदान के चारों ओर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही परेड पूर्वाभ्यास के समय पीने की पानी की व्यवस्था करने को कहा गया।