रांची: जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आम जनता की शिकायतों के समाधान के लिए एक नई पहल की है. अब रांचीवासी अपनी परेशानियों और शिकायतों को समाहरणालय पहुंचकर अधिकारियों के पास चक्कर काटने के बजाय सीधे एक व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज करा सकेंगे. रांची के डीसी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने एक व्हाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया है, जो 2 दिसंबर से सक्रिय हो जाएगा. इस नंबर पर रांची की जनता चौबीस घंटे अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे. जिला प्रशासन के अनुसार, संबंधित विभागों को इस नंबर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, ताकि समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके.