रांची : गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक की. यह बैठक राजधानी रांची के समाहरणालय स्थित सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की गई. बैठक में उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की तैयारी काफी चाक चौबंद रहेगी.
प्रत्येक विभाग के संबंधित पदाधिकारी को तैयारी सुचारू रूप से करने को कहा गया है. बैठक में रांची डीसी के अलावा सिटी एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. बताया गया कि गणतंत्र दिवस में सुरक्षा के मद्देनजर करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह इस बार 15 प्लाटून और 04 बैंड के द्वारा किया जाएगा. 16 जनवरी 2024 से परेड का रिहर्सल किया जाएगा. मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पर विचार विमर्श करते हुए उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगन्तुकों के लिए मैदान के दोनों ओर वाटरप्रूफ पण्डाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में मुख्य आकर्षण यहाँ की झांकियों का प्रदर्शन रहेगा एवं गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/ नीतियों पर आधारित तथा झारखण्ड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर प्रदर्शित करने वालें झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा. जिससे यहाँ के लोग सरकार के सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/ नीतियों पर आधारित तथा झारखण्ड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर का दीदार इन झांकी के माध्यम से करेंगे.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. …
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
This website uses cookies.