रांची :DAV डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। छात्रा के साथ गंदी बात का ऑडियो और वीडियो सामने आने के बाद ये कार्रवाई हुई है। डीएवी प्रशासन हाई लेवल कमिटी भी बनाई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी।प्रिंसिपल बिहार के जमुई का रहने वाला है। वह महिला नर्सिंग स्टाफ को बीपी चेक करने के बहाने अपने चैंबर में बुलाकर किस मांगता था। महिला ने दो साल के हैरेसमेंट के बाद प्रिंसिपल पर एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने कहा है कि प्रिंसिपल उसे अश्लील वीडियो वॉट्सऐप पर भेजता है। चैंबर में बुलाकर अश्लील हरकत करता है।
16 पेज के वॉट्सऐप मैसेज में भरे हैं अश्लील कमेंट
प्रिंसिपल ने नर्स को अश्लील वॉट्सऐप मैसेज भेजे हैं। 16 पेज इन मैसेज में होटल में बुलाने और बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का जिक्र है। प्रिंसिपल नर्स को नौकरी से बाहर निकालने की भी धमकी दे रहा है। प्रिंसिपल ये भी कह रहा है कि मैं वीडियो कॉल कर रहा हूं और तुम अवॉइड कर रही हो।पीड़िता ने रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई एफआईआर में भी इस वॉट्सऐप चैट का जिक्र किया गया है।
पहले भी मिली है शिकायत, हुआ है ट्रांसफर
दरअसल सिन्हा के ऊपर पहली भी ऐसे आरोप लगे हैं, लेकिन कोई आधिकारिक मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ था इसलिए उनका यह चेहरा अभी तक लोगों के सामने नहीं आया। डीएवी ग्रुप के पुराने कर्मी बताते हैं कि सिन्हा ने अपना करियर रामगढ़ जिले के गिद्दी इलाके के डीएवी से शुरू किया था। वहां भी इनके ऊपर यौन शोषण के आरोप लगे, लेकिन वहां से इनका दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया।