रांचीः बाल कल्याण समिति रांची के अध्यक्ष अजय शाह को पद से हटा दिया गया है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि अजय शाह ने राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है जो नियमानुकूल नहीं है. बताते दें कि 1 जून 2023 को उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से विभाग को यह सूचना मिली थी कि अजय शाह ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए राजनीतिक दल की सदस्यता ग्रहण की थी. उसके बाद विभाग ने 14 जुलाई 2023 को अजय शाह को 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने का नोटिस जारी किया था.
अजय शाह ने 24 जुलाई को अपना पक्ष प्रस्तुत किया जिसके सम्यक विचारोपरांत समर्पित पक्ष को भ्रामक और विचारयोग्य नहीं पाया गया. इसके बाद कमिटी ने उनके पक्ष को अस्वीकृत करते हुए जुवेनाइल जस्टिस(केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) 2017 की धारा-88 (14)-8815 के आलोक में उन्हें पद से हटा दिया गया है.