रांचीः सोमवार की देर रात धुर्वा थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी हरेंद्र कुमार से स्कूटी सवार अपराधियों ने चाकू के बल पर लूटपाट की. हांलाकि पुलिस की कार्रवाई में आधे घंटे के अंदर ही तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए. रांची में लूट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जवान हरेंद्र कुमार ड्यूटी से अपने घर जा रहे थे.
स्मार्ट सिटी के पास जब वह पहुंचे तो स्कूटी सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोका. चाकू दिखाकर उनके पॉकेट से पांच हजार रुपए निकाल लिए और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले.
इसके बाद पीड़ित जवान सीधे धुर्वा थाना पहुंचा और मामले की जानकारी थानेदार को दी. थानेदार ने जवान और कुछ पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में कार में बैठाया और लुटेरों की तलाश में निकल गए. उधर शिकार की तलाश में तीनों लुटेरे प्रोजेक्ट भवन मार्ग में स्कूटी से घूम रहे थे.
जवान की नजर तीनों पर पड़ी पर जैसे ही पुलिस की टीम स्कूटी के पास पहुंची तो लुटेरे उन्हें देखकर भागने लगे. भागने के क्रम में अपराधी डिवाइडर से टकरा कर जमीन पर गिर गए, उसके बाद पुलिस ने अपराधियों को दबोचा लिया. गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार, ऋषभ कुमार और विशाल यादव शामिल हैं, तीनों आरोपी हेसाग के रहने वाले हैं. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.