रांची : रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड चौक पर स्थित दो एटीएम एचडीएफसी और इंडसंड बैंक के एटीएम को काटकर पैसे चोरी करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रभास कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।
बताया गया कि रविवार देर रात छह की संख्या में आये अपराधियों ने दोनों एटीएम को काटकर उसमें मौजूद पैसे को लेकर फरार हो गये। मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों को दी गई है। उनमें कितने पैसे डाले गये थे और कितने पैसों की निकासी हुई है, बैंक अधिकारी इसका मिलान कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का सुराग मिला है। पुलिस छापेमारी कर रही है।