रांची : मौसम में हो रहे लागतार बदलाव के कारण तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में कोहरा व बादल छाये रहे. धूप नहीं निकली. इससे अधिकतम तापमान गिर गया. वहीं, न्यूनतम तापमान चढ़ गया. कोहरा और धूप नहीं निकलने के कारण दिन भर लोगों को ठंड का एहसास होता रहा.
ऐसी स्थिति गुरुवार को भी रह सकती है. राजधानी, संताल और कोल्हान में कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. यह एक-दो दिनों तक बढ़ा रहेगा. अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है. गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
18 जनवरी के बाद तापमान शुष्क रहेगा. तापमान 2 से तीन 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. रात का न्यूनतम पारा बढ़ा रहेगा. अगले तीन दिनों तक बिहार से सटे इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. इसको लेकर सावधान रहने की जरूरत है. मौसम केंद्र ने भी इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.