Joharlive Team

रांची : बुधवार को उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने विकास भवन सभागार में सभी कार्यकारी एजेंसियों के साथ बैठक की। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। समीक्षा बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने सभी विभागों को अपनी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही श्री मित्तल ने सभी विभागों को अपने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया। उपविकास आयुक्त ने सिविल सर्जन कार्यालय, जिला समाज कल्याण, एनआरइपी-1 एवं 2, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि एवं मत्स्य विभाग को विकास कार्य के लिए पूर्व में आवंटित सभी निधियों को खर्च करने का निदेश दिया। समुदायिक भवन, मैरिज हॉल, अधूरे सड़क निर्माण, पेवर ब्लॉक, आंगनवाड़ी, मॉडल सीएचसी कार्य, स्थापित की जाने वाली स्मार्ट क्लासेस के कार्य समय पर किये जाने का निदेश भी उपविकास आयुक्तअनन्य मित्तल के द्वारा दिया गया। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उपविकास आयुक्त ने सभी विभागों को हर 10 दिनों में अपने फंड आवंटन और वर्तमान कार्य रिपोर्ट देने का निदेश दिया।

Share.
Exit mobile version