रांचीः सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से लगातार पूछताछ के दौरान ईडी के हिरासत में ही तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए 30 जुलाई को रिम्स में भर्ती किया गया. रिम्स में भर्ती करने के बाद उनके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शीतल मलूवा को बनाया गया.

मेडिकल बोर्ड के द्वारा लगातार जांच करने के बाद यह पाया गया कि पंकज मिश्रा को क्रॉनिक पेंक्रिएटिक इंफेक्शन है जो जड़ से समाप्त नहीं हो सकता. इसके लिए उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा. डॉक्टरों ने बताया कि पंकज मिश्रा का बेहतर इलाज गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के द्वारा किया जा सकता है. जो पेट और आंत की विशेषज्ञता से जुड़ा हुआ है. इस विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर ही पंकज मिश्रा की बीमारी को समझ कर बेहतर तरीके से इलाज कर सकते हैं.

डॉ. शीतल मलूआ ने बताया कि रिम्स में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग नहीं होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. डॉ. मलूवा ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की तरफ से रिम्स के अधीक्षक को रेफर करने का सुझाव बोर्ड के चिकित्सकों ने सौंप दिया है. अब अधीक्षक के द्वारा ईडी की टीम को बताया जाएगा. उसके बाद ईडी के वरिष्ठ अधिकारी यह निर्णय लेंगे कि पंकज को बेहतर इलाज के लिए एम्स ले जाया जाए या फिर अन्य किसी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाए. जहां पर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग मौजूद हो.

Share.
Exit mobile version