रांचीः यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को 8 लोगों की मौत के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिसकी तपिश झारखंड में भी महसूस की जा रही है. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से कहा कि देश भगवान भरोसे चल रहा है. इधर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने की आलोचना की है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लखीमपुर खीरी की घटना पर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया. झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की. मुख्यमंत्री ने किसानों पर ज्यादती किए जाने का आरोप लगाया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल के मंत्री और यूपी के विधायक किसानों के आंदोलन को जबरन कुचलने पर आमादा हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को किसानों के खिलाफ उकसाया जा रहा है.हमें लगता है कि यह भारतीय राजनीति का क्रूर चेहरा है.

हम घटना की निंदा करते हैंः हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लखीमपुर खीरी की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है इस घटना से साफ हो गया है देश भगवान भरोसे चल रहा है और जनता की अदालत ही इसकी सजा आनेवाले समय में देगी. उन्होंने कहा कि इस घटना में मारे गए किसानों के प्रति हमारी और हमारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को पूरी संवेदना है जिसके लिए राज्यभर में कैंडल मार्च निकाला जा रहा है साथ ही हम पूरी घटना की निंदा भी करते हैं.

क्या है लखीमपुर खीरी की घटना

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार की टक्कर से प्रदर्शन कर रहे 4 किसानों की मौत हो गई. इसके बाद भड़की हिंसा में चार लोग और मारे गए.

दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी के दौरे पर जाने वाले थे उन्हें रिसीव करने के लिए गाड़ियां जा रहीं थीं.इसी दौरान यह घटना हुई. यह गाड़ियां केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बताई जा रहीं हैं. रास्ते में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे झड़प हो गई बाद में यह झड़प हिंसा में बदल गई. हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई.कुल मिलाकर इस हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में रमन कश्यप, दलजीत सिंह ,गुरविंदर सिंह ,लवप्रीत सिंह, छत्र सिंह, शुभम मिश्रा, हरिओम मिश्र और श्याम सुंदर का नाम शामिल हैं.

Share.
Exit mobile version