Joharlive Team
रांची। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची जिले के सीमावर्ती इलाके में लगातार वाहनों की जांच चल रही है। गुरुवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग में बुंडू इलाके में एक कार से 21 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा पकड़ा है। यह विदेश मुद्रा अलग-अलग देश का है। पुलिस ने कार में बैठे व्यक्ति कमलेश से पूरे मामले में पूछताछ करते हुए कागजात मांगा। इस पर कमलेश ने पैसों से संबंधित सारे कागजात पुलिस को दिखाया। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि यह पैसा यूनी मनी कंपनी का है। विदेशी मुद्रा जमशेदपुर से रांची आ रहा था। फिलहाल पुलिस और मजिस्ट्रेट आयकर विभाग के पदाधिकारियों का प्रतीक्षा कर रहे है। ताकि, आयकर विभाग भी कागजात को देख सकें।
विदेशी मुद्रा की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी भी थे कार में उपस्थित
जमशेदपुर से रांची विदेशी मुद्रा पहुंचाने के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार में सुरक्षाकर्मी भी उपस्थित थे। यूनी मनी कंपनी की ओर से सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया गया था। ताकि, रास्ते में किसी तरह की कोई घटना न घट सकें।