JoharLive Team
रांची । झारखंड में अब आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को सुबह में सूजी आधारित नाश्ता, इसके बाद मूंगफली और गुड़ और दोपहर में चावल, दाल और हरी सब्जियां दी जाएंगी। राज्य मंत्रिपरिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में आंगनबाड़ी सेवा योजना के अधीन पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्म ताजा पोषाहार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में संशोधन की स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। राज्य सरकार ने 400 बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग कराने का फैसला किया है। इस संबंध में कल्याण विभाग के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की मंजूरी दी गयी और इस मद में पांच करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2020 के लिए झारखंड सरकार के सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों में सार्वजनिक एवं अन्य अवकाश घोषित करने की स्वीकृति दी गई।
रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के लिए उपलब्ध भूमि के आवंटन के लिए नियमावली को मंजूरी दी गयी। रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत क्षेत्र आधारित विकास के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि के आवंटन के लिए झारखंड स्मार्ट सिटीज लैंड एंड अदर फिक्स्ड एसेट्स (यूटिलाइजेशन, एलॉटमेंट एंड डिस्पोजल) रूल्स, 2019 पर स्वीकृति प्रदान की गई।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यकों के लिए स्थापित वित्त एवं विकास निगम से ऋण लेने वालों को सरकार अब 25 फीसदी अनुदान देगी। गोताखोरों व तैराकी के प्रशिक्षण के लिए सरकार जल्द ही संबंधित इकाई से करार करेगी।
राज्य सरकार के पेंशनधारियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2019 के प्रभाव से महंगाई राहत की दरों में वृद्धि की स्वीकृति दी गई। एक जनवरी 2006 के पूर्व अवकाश प्राप्त न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों के पेंशन-पारिवारिक पेंशन के पुनरीक्षण की स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री एकादश बनाम मीडिया एकादश सद्भावना मैच में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को खेल किट, खेल सामग्री, खेल उपकरण, भोजनादि की व्यवस्था, टेंटेज संबंधी कार्य सर्वश्री जेपी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड डोरंडा रांची, मेसर्स राज स्पोर्ट्स कंपनी, मेन रोड, रांची मैसर्स हॉट लिप्स, रांची एवं मेसर्स दून टेंट हाउस, रांची से मनोनयन के आधार पर कर्यादेश निर्गत करने की स्वीकृति दी गई। साहसिक जलक्रीड़ा अंतर्गत तैराकी एवं गोताखोरी के प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार की एक अग्रणी संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स गोवा से करार करने की स्वीकृति दी गई। पंचायत स्तरीय फुटबॉल मैदान के उन्नयन के लिए झारखंड आकस्मिकता निधि से 4.00 करोड़ रुपये प्राप्ति की स्वीकृति दी गई।
राज्य योजना से वित्त पोषण के लिए प्रस्तावित 107.033 करोड़ रुपए की लागत पर तकनीकी अनुमोदन प्राप्त दुमका जलापूर्ति परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।