रांची : राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. राज्य के विभिन्न जिलों में प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी हैं. जोनल स्तर पर विजेता टीम अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसकी तैयारी को लेकर आज मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में उपनिदेशक साझा सह अवर सचिव खेलकूद एवं युवा निदेशालय देव शंकर दास ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रतियोगिता का अयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी एवं मंदिर मैदान मोरहाबादी में होना तय है.
प्रतियोगिता में 288 खिलाड़ी शामिल होंगे
श्री दास ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कुल 288 खिलाड़ी कोच और मैनेजर के साथ भाग लेंगे. आए हुए टीमों को ठहरने के लिए जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में व्यवस्था की गयी है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे एवं समापन समारोह 29 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया जायेगा.
प्रतियोगिता में होंगे कुल 31 मैच
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कुल 31 मैच होंगे. प्रतियोगिता में विजेता टीम को तीन लाख और उपविजेता को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर रहनेवाले टीम को 50-50 हजार की पुरस्कार राशि दी जायेगी. साथ ही विजेता,उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप फुटबॉल किट प्रदान किये जाएंगे.