रांचीः मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही आदिवासी दिवस के अवसर पर यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हो. इसको लेकर वैकल्पिक बदलाव किया गया है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रहे. इसको लेकर प्रत्येक चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
वहीं, मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और रांची पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 और 10 अगस्त मोरहाबादी मैदान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों के आने की संभावना है.
संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है. आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी इलाके में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही शहर में 17 स्थानों पर ड्राप गेट बनाए गए हैं. इसके साथ ही दूसरे जिले और शहरी क्षेत्र से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मोरहाबादी मैदान के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और अन्य वीवीआईपी का कारकेड एटीआई मोड़ से सिद्धू-कान्हू पार्क मोड़ से रांची कॉलेज, स्टेट गेस्ट हाउस से बांये मुड़कर वीवीआईपी प्रवेश द्वार के सामने पार्किंग स्थल बनाये गए हैं, जहां वीवीआईपी की वाहन खड़ी करने की व्यवस्था की गई है.
इसके साथ ही विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले वाहन करमटोली चौक, बोड़िया रोड होते हुए मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में बने पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे. इसका प्रवेश और निकासी आर्मी मैदान के पास बने गेट से होगी. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार के पदाधिकारियों की गाड़ी कांके रोड, रातू रोड या हरमू रोड से आते हैं तो उन्हें कांके चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, डीसी आवास से आएंगे और नीलांबर-पीतांबर पार्क के सामने बने पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे.