JoharLive Team

रांची। छठ महापर्व को लेकर बस और ट्रेनों में काफी भीड़ देखी गयी। बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिक्तर लोग छठ में गांव जाते हैं। ऐसे में रांची के बिरसा मुंडा बस स्टैंड (खादगढ़ा), सरकारी बस डिपो, आईटीआई और धुर्वा बस स्टैंड में ज्यादातर बसों की सीट पहले से एडवांस में बुक हैं। 31 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी। इस कारण घर जाने वाले लोगों की भीड़ स्टेशन और बस स्टैंड पर दिख रही हैं। बिहार और उत्तरप्रदेश जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में रिजर्व व साधारण बॉगियों में अंतर करना मुश्किल हो गया है। मौर्या और गंगा दामोदर एक्सप्रेस में 200 वेटिंग से पार होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। जनरल बॉगी में भी पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। पटना, आरा, बलिया, सिवान, छपरा, गोपालगंज सहित अन्य जगहों की जानेवाली बसों में भी टिकट की मारा-मारी है।

Share.
Exit mobile version