रांची : नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट डेयरी फार्म स्थित रेलवे ट्रैक के समीप से पुलिस ने एक छात्रा का शव बरामद किया है. उसकी पहचान मोरहाबादी कुसुम विहार के रोड नंबर 9 निवासी विजय राम की 17 वर्षीया बेटी पल्लवी कुमारी के रूप में हुई है. पल्लवी बीआईटी मेसरा की छात्रा थी. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलने उसके परिजन पहुंचे. मृतका के परिजनों का कहना है कि पल्लवी की हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से कुछ देर पहले वहां से गुजर रहे लोगों के अनुसार युवती काले रंग की स्कूटी से दो लड़के एवं तीन अन्य दोस्तों (लड़की) के साथ वहां पहुंची थी. सभी किसी बात को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस का कहना है कि शाम 4:15 बजे रेलवे ट्रैक के समीप शव होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंचे. शव के समीप बैग एवं कुछ दूर पर जूता गिरा हुआ था. इस मामले की सूचना मृतका के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.