रांची: BIT लालपुर में डेटा एनालिसिस पर इंट्रोडक्शन टू डाटा एनालिस यूजिंग ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का पांच दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रोफेसर ने अपने अपने विषय पर व्याख्यान दिए। कार्यशाला का का मुख्य फोकस आर एवं पाइथन पर था। ट्रिपल आई टी प्रयागराज, आई आई टी बी एच यू, एन आई टी दुर्गापुर से प्रोफेसर ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला से जुड़े। बी आई टी लालपुर के प्रोफेसर भी कार्यशाला में अपना बहुमूल्य योगदान दिए। कार्यशाला का संचालन हाइब्रिड मोड में हुआ।
आज अंतिम दिन 2 सत्र आयोजित हुए एवम् उसके बाद कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। प्रतिभागियों ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए कार्यशाला में मिली ट्रेनिंग की काफी सराहना की एवं भविष्य के लिए ऐसे ही और कार्यशाला आयोजित करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर संस्थान की निर्देशिका डॉ वंदना भट्टाचार्या, संयोजक डॉ पी एस बिष्णु, उप संयोजक डॉ उमेश प्रसाद , संयोजक सचिव डॉ सौमित्रो चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। सभी 52 प्रतिभागियों को कार्यक्रम सफलतापूर्वक कर पाने के लिए प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंत में डॉ पी एस बिष्णु ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संस्थान की निर्देशिका डॉ वंदना भट्टाचार्य ने आयोजन समूह एवं प्रतिभागियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रेस के बंधुओं को भी कार्यशाला के नियमित कवरेज़ के लिए धन्यवाद दिया।