रांचीः पिठौरिया में बाइकर्स गैंग का उत्पात जारी है. यहां बाइकर्स लुटेरे लगातार फाइनेंसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को पिठौरिया थाना अंतर्गत ऊपरकोनकी पंचायत भवन के पास बाइकर्स लुटेरों ने फाइनेंसकर्मी अजहर अंसारी से हथियार के बल पर 70 हजार रुपये लूट लिए.

इस थाना क्षेत्र में महज नौ दिन में लूट की यह तीसरी वारदात है. इससे पहले 12 अप्रैल को 42 हजार, 18 अप्रैल को 62 हजार और आज 70 हजार रुपये लूट की वारदात हुई है. घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है.