Joharlive Team

रांची। रांची के हिन्दपीढ़ी से लाॅकडाउन का उल्लंघन कर सात व्यक्तियों के लोहरदगा जाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। मामले के जांच के क्रम में पाया गया कि मांडर थाना के सामने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त सुनील कुमार माडी ना तो वाहन का जांच किए और ना ही उक्त वाहन पर सफर कर रहे लोगों के द्वारा पास के नियमों का उल्लंघन करने के बारे में पूछताछ किया। इस आरोप में इन्हें निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के अधीन किया गया है। नरकोपी थाना क्षेत्र के खुखरा ग्राम चेक पोस्ट पर पर प्रतिनियुक्त जुगनू महथा, बेड़ो थाना, चान्हो थाना के झिवरी मोड़ चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त रूपा बाखला , चान्हो थाना और किशोरगंज चौक पर प्रतिनियुक्त अभय कुमार द्वारा वाहन को नहीं रोकने पूछताछ नहीं करने के आरोप में विभागीय जांच प्रारंभ किया गया है। जिस मार्ग से यह वाहन गुजरा है। उस क्षेत्र के थाना प्रभारी नरकोपी थाना प्रभारी, मांडर थाना प्रभारी चान्हो थाना प्रभारी, सुखदेव नगर थाना प्रभारी से विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि लोहरदगा जिले से मोहम्मद आजाद ने अपने पिता सलीम अहमद को कैंसर रोग का इलाज के लिए अपोलो अस्पताल रांची जाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा से 15 से 16 अप्रैल तक का पास बनवाया था ।पास का दुरुपयोग करते हुए रांची से 7 लोगों को लेकर लोहरदगा चले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने यह कदम उठाया है।

Share.
Exit mobile version