रांची : भारत बंद का रांची में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा हैl आम दिनों की तरह सड़कों पर वाहनों का आवागमन जारी हैl वहीं सरकारी और निजी कार्यालय भी खुले हैंl बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को छोड़कर दुकानें खुली हैंl
हालाँकि उपद्रवियों से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी हैl चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैंl फिरायालाल चौक पर तैनात मजिस्ट्रेट अखिलेश प्रसाद ने बताया कि बंद का कोई असर नहीं हैl अभी तक किसी तरह की कोई विरोध प्रदर्शन नहीं देखने को मिला हैl
शहर भर में 3000 फोर्स की तैनाती की गई हैl जिसमें रैफ, एसएबी और जिला बल के जवान तैनात किए गए हैंl साथ ही झारखंड जगुवार और जिला पुलिस बल शामिल हैl
उन्हें कड़े निर्देश दिए गए हैं कि बंद के दौरान उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएl एहतियात के तौर पर शहर भर में छह थाना क्षेत्र कोतवाली, डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, चुटिया और डोरंडा इलाके में धारा 144 लगी हैl
पुलिस मुख्यालय के आईजी एम वी होमकर ने बताया कि किसी खास राजनीतिक दल या संगठन के द्वारा भारत बंद बुलाए जाने की सूचना नहीं है लेकिन सोशल मीडिया समेत अन्य स्रोतों से भारत बंद किए जाने की जानकारी मिल रही है ऐसे में एहतियातन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैंl
रेलवे स्टेशन और बीजेपी ऑफिस की बढ़ी सुरक्षा
पिछले कुछ दिनों से उपद्रवियों द्वारा रेलवे संपत्ति का नुकसान किए जाने को लेकर वहीं रांची रेलवे स्टेशन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी हैl वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गयी हैl वहीं हरमू रोड स्थित बीजेपी राज्य मुख्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी हैl कार्यालय के बाहर सुरक्षा बल तैनात किया गया हैl