Joharlive Team

रांची। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लोहा ले रही है। भारत में भी हर राज्य और शहर अपने-अपने हिसाब से इंतजाम करके कोरोना वायरस को हराने में लगे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत का कौन सा बड़ा शहर जीत रहा है, इसकी तुलना करने पर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। यूं तो लगभग पूरे भारत में कोरोना वायरस के चलते दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम जानें जा रही हैं, लेकिन इस सूची में देश के अंदर झारखंड की राजधानी नंबर वन पर है।

रांची में अब तक आए संक्रमण के मामलों में जाहिर हो गया है कि यहां के लोगों के इम्यूनिटी पावर के सामने कोरोना वायरस की एक नहीं चल रही है। वायरस लोगों की बॉडी में संक्रमण फैलाने के बाद भी लगातार हार रहा है। यानी रांची का रिकवरी रेट पूरे देश में सबसे ज्यादा है। हालांकि रांची में अब तक संक्रमण के मामले भी दूसरे बड़े शहरों के अनुपात में कम आए हैं।

पूरे झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 290 केस सामने आए हैं। 02 और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 12 ही एक्टिव केस रह गए हैं। अब तक रांची जिले में कुल कोरोना संक्रमण के अब तक 105 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 91 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 02 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें एक मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत से पहले जबकि दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट मौत के बाद नेगेटिव आई थी।

Share.
Exit mobile version