धनबाद: बैंक मोड़ में मोटर पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल की गोली मारने मामले में पुलिस रेस दिख रही है. वहीं रांची एटीएस की टीम धनबाद पंहुचकर घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज जांच रही है साथ ही फोरेंसिक जांच भी कर रही है. दूसरी ओर घटना को लेकर जिला पुलिस ने भी एसएसपी कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग की है जिसमे सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी सहित कई थाने की पुलिस उपस्थित थे. व्यवसाईयों पर लगातार हो रहे हमले से व्यवसायी अब आंदोलन के मूड में है जिसे लेकर पुलिस की ये हाई लेवल मीटिंग हुई. मीटिंग में खास कर गेंगस्टर प्रिंस खान और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसने को लेकर नीति बनाई गई.

आंदोलन में सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा भी पंहुचे

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि घटना बेहद दु:खद है.  हमलोग की संवेदनाएं व्यवसायी वर्ग के साथ है. व्यावसायिक वर्ग पुलिस को सहयोग करें औऱ थोड़ा धैर्य का परिचय दें, जो भी गैंग या अपराधी इस घटना में संलिप्त हैं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द से जल्द सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.  बात दें की शनिवार को दीपक अग्रवाल को गोली मारने और धनबाद में लगातार व्यवसाईयों, कारोबारी पर हमले के खिलाफ व्यवसायी वर्ग में काफी आक्रोश है जिसे लेकर आज सभी अपने-अपने दुकान बंद कर आंदोलन की शुरुआत कर दिया है. रविवार को आंदोलन में सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा भी पंहुचे थे.

ये भी पढ़ें: 614 दिनो से धरना दे रहे आश्रितों से मिलने पहुंची जामा विधायक सीता सोरेन

Share.
Exit mobile version