रांची : पिस्का मोड़ के पास पंडरा ओपी क्षेत्र में लकड़ी टाल स्थित एक मोटर पार्ट्स की दुकान में तड़के लग गयीl आग की सूचना मिलते ही दुकान के ओनर बैजू सोनी तुरत वहां पहुंचेl
बैजू मोटर्स नाम की कार पार्ट्स उनकी दुकान लगी आग से लगभग 25 लाख रूपये के सामान की क्षति अनुमान हैl
घटना के सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना को दी गयीl उसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियाँ पहुंची और आग बुझाने में लगीl सोनी ने बताया की इसके पीछे असामाजिक तत्वों के हाथ होने की सम्भावना हैl
पुलिस मामले की जांच कर रही हैl