Joharlive Team

रांची । जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के तत्वावधान में मेकॉन स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। साथ ही शनिवार सुबह नौ बजे विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मेकॉन के सीएमडी अतुल भट्ट मुख्य अतिथि होंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्वर्ती भारतीय महिला कप्तान असुंता लकड़ा मुख्य अतिथि थी। समारोह में सेतका सेन विशिष्ट अतिथि थी।

वह एशियन गेम्स यूथ वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2012 में महिला टीम की कोच थी तथा वर्तमान केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के छात्रों को ट्रेनिंग दे रही हैं। इसके पश्चात विद्यालय के खेल छात्र प्रमुख वरुण रायपत अतिथियों के स्वागत में स्वयं भाषण दिया।फिर विद्यालय गीत मंडली के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गान प्रस्तुत किया। फिर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन में मुख्य भूमिका निभाता है यह बहुत खुशी की बात है कि यहां के बच्चे खेल में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्राचार्य समरजीत जाना ने प्रशिस्त पत्र प्रदान कर के मुख्य अतिथि तथा वर्ष वशिष्ठ अतिथि को सम्मानित किया। विद्यालय की खेल छात्रा प्रमुख निवास ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्राचार्य समरजीत जाना एवं उप प्राचार्य एस के घोष एस प्रसाद तथा के.झा शिक्षक एंवम शिक्षिकाएं तथा बच्चे मौजूद थे। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ मैच संचालन सतरूपा ने किया।

Share.
Exit mobile version