Joharlive Team
रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात मोटिया मजदूर की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात मोटिया मजदूरों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद युवक को मोटिया मजदूरों ने कोतवाली थाने के हवाले कर दिया और इसके बाद पिटाई करने वाले थाने से चले गए। कुछ देर के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का नाम सचिन बताया जा रहा है। सचिन कोतवाली थाना क्षेत्र के नया टोली का रहने वाला है।
युवक की मौत होने की जानकारी के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव किया और जबरदस्त हंगामा किया परिजनों ने कहा युवक पर चोरी का आरोप लगाकर बेवजह पीटा गया और पुलिस ने बिना छानबीन किए आरोपियों को थाने से जाने दिया. परिजन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
रांची के कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और पिटाई करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. परिजनों ने बताया कि आज सचिन का जन्मदिन भी था। परिजन और स्थानीय लोगों ने युवक के शव को थाने में लाकर कर रहे प्रदर्शन किया। वहीं, वरीय अधिकारियों के जरिए परिजनों को समझाया जा रहा है।