Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का 2025 में पूर्ण विस्तार होगा. मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य के पूरा होने से यात्रियों की क्षमता दोगुनी हो जाएगी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बड़े महानगरों के एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए इसी माह ही टेंडर हुआ है.
रांची एयरपोर्ट में वर्तमान में एक समय में 1000 यात्रियों की क्षमता है, जो बढ़कर 2000 यात्रियों की हो जाएगी. सिक्योरिटी चेक के काउंटर 3 से बढ़कर 8 हो जाएंगे. एयरपोर्ट के अंदर के कॉमर्शियल एरिया में सुविधाएं विश्वस्तरीय होंगी. आगमन -प्रस्थान द्वार के अलावा पार्किंग, बैठने की जगह और एयरलाइंस के काउंटर्स का विस्तार होगा. यात्रियों को बारिश और धूप से बचने की सुविधा होगी. टर्मिनल के बाहर का शेड बनकर लगभग तैयार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लोगों को हाई प्रोफाइल सुविधाएं मिलेंगी. कैंटीन से लेकर लाइब्रेरी या लाउंज तक का विस्तार किया जाएगा. पार्किंग एरिया में इसी माह बदलाव आएगा. पार्किंग की परेशानी से यात्री को पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा. सिक्योरिटी चेक के काउंटर्स 8 हो जाएंगे डिपार्चर एरिया डबल हो जाएगा. एयरलाइंस के लिए अभी 16 काउंटर, बढ़कर 38 हो जाएंगे इंट्री गेट 2 हो जाएंगे एिग्जिट गेट भी 2 होंगे. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर शेड का विस्तार लगभग पूरा हो गया है.
एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर मौर्या ने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों की सुविधा को लेकर काफी गंभीर है. यात्रियों की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है. एयरपोर्ट में डेवलपमेंट के कार्य जारी हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में प्रति वर्ष यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. 2023-24 में औसतन प्रति दिन 6500 यात्रियों का आना-जाना था. इस वर्ष प्रति दिन 8000 यात्रियों का आना-जाना है.
86 करोड़ रुपए से बन रहा पैरेलल फ्लाइट ट्रैक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पैरेलल फ्लाइट ट्रैक (टैक्सी ट्रैक) के लिए पिछले साल 86 करोड़ रुपए का टेंडर हो चुका है. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि पैरेलल टैक्सी ट्रैक बनने के बाद अराइवल और डिपार्चर में गैप 4 से 5 मिनट कम हो जाएगा. अभी गैप 6-7 मिनट का है. इससे रनवे जल्द खाली हो जाएगा और हर दो मिनट के अंतराल पर विमान उतर सकेंगे.
Also read : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टर ने क्या कहा
Also read : DGP, DIG और SP पर ASI को करना है केस… मामला जान चौंक जायेंगे आप
Also read : थमने का नाम नहीं ले रहा शीतलहर का कहर, इन जिलों में जारी येलो अलर्ट
Also read : खूंटी के शहरी इलाके में जंगली हाथियों का तांडव… जानिये क्या
Also read : पिता की अर्थी को कंधा देने सात समंदर पार से लौटीं बेटियां, दी मुखाग्नि
Also read : महाकुंभ 2025 : संगम में डुबकी लगाएंगे अमिताभ, आलिया ,रणवीर समेत कई सितारे