रांची: झारखंड में दुर्गा पूजा का त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. नौ दिनों तक मां की आराधना के बाद राजधानी समेत पूरे राज्य में विजयदशमी को विधिपूर्वक प्रतिमा का विसर्जन कर मां भवानी को विदाई दी गई.
राजधानी के कई तालाबों में हुआ विसर्जन
शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमा का विसर्जन कई जलाशयों और तालाबों में किया गया. जिला प्रशासन और नगर निगम की निगरानी में बड़ा तालाब, चडरी तालाब, जेल तालाब समेत कई दूसरे तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
कंधे पर रखकर मां की प्रतिमा का विसर्जन
विसर्जन के दौरानअल्बर्ट एक्का चौक स्थित दुर्गाबाड़ी में मां की प्रतिमा को अनूठे अंदाज में विसर्जित किया गया. यहां भक्तों ने कंधे पर प्रतिमा को रखकर मां को विदाई दी. रांची के कोकर स्थित पंडाल की भी दुर्गा प्रतिमा को तिरिल तालाब में विसर्जित किया गया.
शोभायात्रा निकाल प्रतिमा का विसर्जन
शुक्रवार को विसर्जन के दौरान कई पूजा पंडालों द्वारा शोभा यात्रा भी निकाल गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल उड़ाते हुए मां के जयकारों के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया. इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा गया ताकि राज्य में संक्रमण को बढ़ावा नहीं मिले. राजधानी के कई पूजा पंडालों में अब भी मां की प्रतिमा विराजमान हैं जिसे रविवार तक विसर्जित किया जाएगा.